ADVERTISEMENT

Titel

ADVERTISEMENT

ICSI CS June Result 2021: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने सीएस परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है वे सभी icsi.examresults.net और icsi.edu पर ICSI परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते है। पेशेवर परीक्षा का स्कोरकार्ड सुबह 11 बजे जारी किया गया। एग्जीक्यूटिव और फाउंडेशन के लिए यह क्रमश: दोपहर 2 बजे और शाम 4 बजे उपलब्ध होगा।

ADVERTISEMENT

रोल नंबर और पंजीकरण संख्या से परिणाम करें डाउनलोड
उम्मीदवारों को अपना ICSI परिणाम 2021 डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करने की आवश्यकता है। ICSI 2021 परीक्षा के लिए मेरिट सूची और शीर्ष 3 रैंक धारक के नाम भी जारी किए जा रहे है।

Read More:— AIBE 16 Admit Card: ऑल इंडिया बार का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ADVERTISEMENT

ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा परिणाम:—
— उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu. पर जाएं।
— अब ICSI कार्यकारी परिणाम 2021 या ICSI पेशेवर परिणाम 2021 या ICSI नींव परिणाम 2021 लिंक खोजें और दिखाई देने वाले डैशबोर्ड पर अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
— अब आपने सामने पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर आईसीएसआई परिणाम दिखाई देता है। इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

सह मार्कशीट उम्मीदवार के पत्ते पर भेजी जाएगी
व्यावसायिक कार्यक्रम के लिए परिणाम सह मार्कशीट परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर उम्मीदवार के पते पर भेज दी जाती है। कार्यकारी परीक्षा के लिए परिणाम सह मार्कशीट की भौतिक प्रति जारी नहीं की जाती है।

Read More:— RPSC SI Answer Key: सब इंस्पेक्टर परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

मेरिट लिस्ट भी होगी जारी
आईसीएसआई परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं, जो कार्यकारी, पेशेवर और फाउंडेशन कार्यक्रमों पर लागू होता है। परिणाम घोषित होने के बाद, मेरिट भी पीडीएफ प्रारूप में जारी की गई थी।

from Patrika : India’s Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mRUCzg
via IFTTT

ADVERTISEMENT